10 अप्रैल Current Affairs today in Hindi
1. प्रश्न. किसने स्लोवाकिया के राष्ट्रपति का चुनाव जीता हैं?
उत्तर: ‘पीटर पेलेग्रिनी’
2. प्रश्न. किसने विप्रो लिमिटेड के नए सीईओ और एमडी के रूप में पदभार ग्रहण किया है?
उत्तर: श्रीनि पल्लिया’ (Srini Pallia)
3. प्रश्न. ‘परिवर्तन चिंतन सम्मेलन 2024’ का आयोजन कहाँ में किया जाएगा?
उत्तर: नई दिल्ली
4. प्रश्न. कौन आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं?
उत्तर: विराट कोहली
5. प्रश्न. कहाँ में ‘खुबानी खिलना महोत्सव 2024′ शुरू हुआ है?
उत्तर: लद्दाख
6. किस बिजनेसमैन को ‘ग्लैमर एंड लाइफस्टाइल अवार्ड 2024’ से सम्मानित किया गया है?
उत्तर: डॉ निकेश जैन मधानी
7. प्रश्न. कौन ‘पेरिस ओलंपिक 2024’ के लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय भारोत्तोलक है?
उत्तर: मीराबाई चानू
8. प्रश्न. कहाँ में चुनाव संबंधी जानकारी के लिए ‘बूथ राब्ता’ (Booth Raabta) वेबसाइट लॉन्च की
गई?
: पंजाब
9.प्रश्न. कहाँ में ‘विश्व भविष्य ऊर्जा शिखर सम्मेलन 2024′ का आयोजन किया जाएगा?
उत्तर: संयुक्त अरब अमीरात
10. प्रश्न. किस राज्य सरकार ने हिमालय में ‘जीएलओएफ जोखिमों’ का आंकलन किया है?
उत्तर: उत्तराखंड
Join - - - - - @EDUNAMA11 for Daily Current Affairs
टिप्पणियाँ